Thursday, April 2, 2009
I Love You in Different Languages
Posted by BAROT SANKET H.0 comments Labels: English, Gujrati, Hindi, Love
Monday, March 30, 2009
खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है
Posted by BAROT SANKET H.इंतज़ार कराओ हमे इतना
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये
क्या पता कल तुम लौटकर आओ
और हम खामोश हो जाएँदूरियों से फर्क पड़ता नहीं
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती हैदिल से खेलना हमे आता नहीं
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गएमना लूँगा आपको रुठकर तो देखो,
जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो।
नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,
थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो।लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है,
कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते,
और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।
भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है,
हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,
बात कहके तो कोई भी समझलेता है,
पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है.
- Kadia (Orkut)
- Loveable Poet
0 comments Labels: Hindi, Love, Poems, Shayri
life hoto aisi
Posted by BAROT SANKET H.college ------- yaadein
pricipal ------ Jaani Dushman
classes ------- kabhi kabhi
canteen------- kabhi alvida na kehna
course -------- godzilla
exams -------- kalyug
examination hall---- chamber of secret
exam-time ---------- qayamat se qayamt tak
question paper --------- paheli
answer paper ---------- kora kagaz
cheating ---------- aksar/chupke chupke
paper out ---------- plan
examiner ------------- the killer
last exam ----------- independence day
paper correction --------- andha kanoon
marks ----------- assambhav
result ----------- murder
pass ------------ ajjoba/ chamatkar
fail ----------- devdas
supplementary ------- aakhri raasta
vacation ------------- waah life hoto aisi
- Kadia (Orkut)
- Loveable Poet
Subscribe to:
Posts (Atom)